ज़्यदातर लोग बीमार होने के बाद डॉक्टर के पास जाते है। एक कहावत है सावधानी हटी दुर्घटना घटी। हमें पहले से ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए। यदि हमारा ब्लडप्रेशर एवं ब्लडशुगर नियंत्रित है तो हम बहुत से जानलेवा बीमारी से बच सकते है। बिहार के गांव मे जाकर हेल्थ कैंप लगाना, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं 50वें हेल्थ कैंप का महोत्सव मनाना एक बड़ी बात है। इसके लिए में डॉ रमण जी एवं उनके टीम को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि जल्द ही वो इस तरह के 100वॉ हेल्थ कैंप के आयोजन मे भी सफल हों।
M.B.B.S, MD (AIIMS, PATNA) Mentor Sponsor Prabha Arogya Foundation
जब आप ज़िन्दगी के मुश्किल दौर से गुजर रहें होते है और आप अपने समस्या का समाधान नही ढूंढ पा रहे होते है तो कभी कभी आपके इस अचेत मन मे कुछ विचार आते है और आपको लगता है कि यही विचार आपके समस्या का समाधान है। समय के साथ आपकी भावना प्रवल होती जाती है और ये विचार एक निश्चित आकर ग्रहण करती है। प्रभा आरोग्य फाउंडेशन के स्थापना के पीछे भी कुछ ऐसा ही घटना है । ...
MBBS 1st year मे पढ़ाई के दौरान मेरे साथ एक Tragedy हुआ था और मैंने अपने परिवार के एक सदस्य को खोया था। जब में ये जानने का कोशिश किया कि ऐसा क्या कर सकते थे कि में उन्हें बचा पता तो मालूम हुआ कि यदि बीमारी का आरंभिक अवस्था मे पता चलता तो हम उन्हें बचा सकते थे। उसी समय मन मे एक विचार आया था कि मेरे जैसे बहुत से ऐसे लोग होंगे जो Late Diagnosis कि वजह से अपनों को खोया होगा। क्यूँ ना कुछ ऐसा करें जिससे जो Tragedy मेरे साथ हुआ वो दूसरे के साथ ना हो।
हमारे समाज मे बहुत से ऐसे लोग है जो अपने बच्चे कि पढ़ाई के लिए, बेटी कि शादी के लिए या परिवार के भरण पोषण के लिए अपने शरारिक समस्या को नज़रअंदाज़ करते है और जब समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तब डॉक्टर के पास जाते है। तब तक उनका यह बीमारी एडवांस स्टेज मे पहुंच जाता है और चाहकर भी उनका जान नही बचाया जा सकता है।
अपने इंटर्नशिप के दौरान मैंने देखा कि अधिकांश लकवा के मरीज को ये नही पता था कि वो हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे और उनकी असमय मृत्यु हो गयी।
हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों के घर/गांव जा कर बीमारी का आरंभिक अवस्था मे पता लगा कर इलाज शुरू करना एवं मरीज के संपर्क मे रह कर उनको नियमित दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करना है जिससे समय रहते उनका जान बचाया जा सके।
हमारे इस मुहिम से कई डॉक्टर जुड़े है और वो भी निःशुल्क अपनी सेवा दे रहें है।
हमें इस बात कि ख़ुशी है कि हमलोगों ने 60+ ऐसे हेल्थ कैंप का आयोजन किया है और हज़ारो लोगों का Early Diagnosis कर इलाज शुरू करवाया है और उनका रेगुलर फ़ॉलो-अप किया जा रहा है।